मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान स्थित आर्मी भर्ती केंद्र के तत्वावधान में आगामी 16 जून से 28 जून तक सीतामढ़ी समेत आठ जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती रैली में शरीरिक दाजांची जाएगी।

दौर, लॉन्ग जंप, हाइप, बीम, जिग-जैन आदि कई तरह की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर पूर्वी पश्चिमी चंपारण के अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रतिदिन छह हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जरूरी संसाधन जुटाने इन ट्रैक बेरिकेडिंग आदि निर्माण के लिए 17 मई को आर्मी निदेशक की टीम के साथ जिल्ला प्रशासन के अधिकारी की बैठक करेंगे। भर्ती रैली के कार्यालय गतिविधियों के लिए 200 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा पंडाल बनना है।

40 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा पंडाल मेडिकल जांच के लिए बनेगा इसी तरह चेंजिंग रूम, मर्ती रैली पर दूर रखने के लिए एसआरएमओ स्टेज और वीआईपी के लिए दूसरा स्टेज इस तरह भर्ती रैली के लिए अलग-अलग कई पंडालों का निर्माण कराया जाएगा।

15000 लंबा व सात फीट ऊंचा बेरेकेडिंग कराया जाएगा। चार मत शौचालय, पानी का टैंकर व अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन से लेकर चक्र मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी।

चक्कर मैदान के दक्षिण फायरिंग रेंज के पास 25 सशस्त्र व 50 लाठी धारी पुलिस, प्रभात तारा, सर्किट हाउस, इसीएचसी, चक्कर मैदान के पूरब एटीएम के पास माड़ीपुर चौक, चक्कर चौक, बटलर गौक, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड में भी पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी।

Team.