जिले में बस से नीचे उतारकर अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार घायल कर दिया है. घटना रीगा मेजरगंज पथ के सोनार बाजार के पास का बताया जा रहा है. जहां देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा बस से जा रहे युवक को उतार कर रुपए लूट लिए और गोली मार कर जख्मी कर दिया.
जख्मी को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जख्मी की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के राम भरोस साह के 24 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार साह के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ सदर समेत मेजरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
बताया जाता है की मनोज सीतामढ़ी से बस से घर लौट रहा था, इसी दौरान मौदह के समीप अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की नियत से मनोज को बस से उतार कर गोली मार दी. जो मनोज के पेट में जा लगी. एसडीपीओ सदर 1 राम कृष्णा ने बताया कि किसी वयक्ति द्वारा पूर्व से रेकी किया जा रहा था युवक स्थानीय गुदरी से पैसे लेकर घर जा रहा था .
लूट पाट के नियत से उक्त घटना को अंजाम दिया गया है वही कुछ पैसे की लूट भी की गई है. मामले में पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
INPUT : NEWS 4 NATION