तिरहुत आईजी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी रितुराज उर्फ राणा गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। रितु राज उर्फ राणा जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड निवासी रामनाथ सिंह का पुत्र है।

जिसपर जिले के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, गांजा, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसी दर्जनों गंभीर मामले दर्ज है। इस संबंध में रविवार को डुमरा अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ सदर वन राम कृष्णा ने बताया कि रुन्नीसैदपुर थाना को रितुराज के गुजरात राज्य के सूरत शहर में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने वरीय अधिकारियों को दी। जिसपर तिरहुत आईजी ने त्वरित कारवाई करते हुए एसडीपीओ सदर वन राम कृष्णा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर संबंधित छुपे हुए ठिकाने पर छापेमारी का आदेश दिया था।

INPUT : BHASKAR