बिहार वासियों के लिए संभल जाने वाली खबर है. राज्य पर एक बार फिर Corona का खौफ मंडराने लगा है. Omicron का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर हांगकांग से आए दो यात्रियों में Corona की पुष्टि की गई है. इसके अलावा प्रशासन को ये नहीं पता है को दोनों Corona Positive कहां हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति मची हुई है और वहीं राजधानी में कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका है. 

सीतामढ़ी के हैं यात्री
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग से मुंबई और फिर पटना एयरपोर्ट पर आये दो यात्रियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. पांच दिन पहले दोनों यात्रियों की एंटीजन और RTPCR जांच पटना एयरपोर्ट पर हुई थी. जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों यात्रियों की खोज में जुटी है.

जानकारी मिली है कि दोनों ही यात्री सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं. वहीं डॉक्टर की ओर से बताया गया है कि विदेश से आने वाले एक भी यात्री के जीनोम सिक्वेंसिंग में नया वेरिएंट नहीं मिला है, डेल्टा वायरस की ही पुष्टि हो रही है.

तो क्या फिर से बनेगा कंटेनमेंट जोन
पटना में कोरोना के केस की पुष्टि के बाद प्रशासन सतर्क है. एक-दो दिन में अगर और भी कोरोना के केस सामने आये तो फिर नियंत्रण के लिए बनाये गये पुराने सेल फिर से शुरू किए जा सकते हैं. इसके अलावा जोन वाइज कंटेनमेंट एरिया भी घोषित किया जाएगा.

जिस, इलाके में कोरोना के कई केस मिलेंगे, वहां कंटेनमेंट जोन भी बनाया जायेगा. इसके लिए शनिवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक कर रहे हैं. 

कड़ाई से होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया से बताया कि कोरोना पर प्रशासन की लगातार नजर है. अगर एक-दो और कोरोना के नये केस मिलेंगे तो बनाये गये पुराने सेल को सक्रिय कर दिया जायेगा और कोविड के प्रोटोकॉल का पालन कराने की व्यवस्था की जायेगी.

कोरोना के केसों के हिसाब से कंटेनमेंट जोन भी बनाया जायेगा. कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है.