मेजरगंज थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात कुआरी मदन झंडा चौक के पास छापेमारी कर लूट कांड में वांछित शातिर गोलू सिंह उर्फ हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह थाना क्षेत्र के कोआरी मदन गांव निवासी स्व संजीव सिंह का पुत्र है.

तलाशी के दौरान उसके पास से लोडेड देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस आदि बरामद किया गया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मेजरगंज थाना पुलिस को लूट कांड में वांछित अभियुक्त गोलू सिंह उर्फ हिमांशु कुमार को कोआरी मदन झंडा चौक के पास देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी.

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसके उपरांत पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त शातिर अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लोडेड देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

इस संबंध में मेजरगंज थाना में शस्त्र अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ में गिरफ्तार गोलू सिंह के द्वारा 10 अप्रैल 2024 को डंगराहा मोड़ के पास से आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के कर्मी से अपने अन्य शार्गीदों के साथ बैग छीन लेने तथा सात मई 2024 को मेजरगंज थाना में पुलिस बल पर हुई पत्थरबाजी में भी शामिल रहने की बात स्वीकार किया है.

मालूम हो कि गोलू सिंह के विरुद्ध मेजरगंज थाना में छिनतई, शस्त्र अधिनियम एवं पुलिस बल पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाने का मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में मेजरगंज थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, पुअनि विजय कुमार, सिपाही अभिनय कुमार, पियूष पाठक, सुश्मित कुमार सिंह भी शामिल रहे.

INPUT : PRABHAT KHABAR