सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को मतदान हो रहा है। 46 वार्डों में कुल 103 जगहों पर मतदान चल रहा है। इनमें 17 चलंत मतदान केंद्र है। सुबह में कड़ाके की ठंड होने के कारण कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा रहा बाद में दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की सुगबुगाहट देखी गई।

डीएम-एसपी समेत प्रशासनिक महकमा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहा है। पुलिस ने अलग-अलग मतदान केंद्रों के आसपास मंडरा रहे प्रत्याशियों के समर्थकों को हिरासत में लिया है। मेहसौल ओपी क्षेत्र में तीन लोगों को जबकि छह लोगों को नगर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है। सभी को पुलिस ने थाने में डिटेन कर रखा है।

वहीं शहर के चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल ने वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना कागजात के चलाए जा रहे कई वाहनों को पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप मच गया है।

डीएम मनेश कुमार मीणा ने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. मतदान के दिन धारा 144 का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. मतदान केंद्रों के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

डीएम ने आम लोगों से अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के आसपास भीड़ ना लगाएं. मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी. इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटर पकड़ने के लिए फेस रेकोनाइजेसन सिस्टम की व्यवस्था की गई है.

Team.