सीतामढ़ी नगर निगम चुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से वोट डाले जा रहे हैं शहर के 184 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्य चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 की निषेधाज्ञा लागू की गई है।

डीएम मनेश कुमार मीणा ने बताया कि चुनाव के दौरान असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. मतदान के दिन धारा 144 का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. मतदान केंद्रों के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

डीएम ने आम लोगों से अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के आसपास भीड़ ना लगाएं. मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी. इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटर पकड़ने के लिए फेस रेकोनाइजेसन सिस्टम की व्यवस्था की गई है.

डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि शहर के 46 वार्डों में कुल 103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 17 चलंत मतदान केंद्र हैं। कुल मिलाकर 184 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। शहर में 86891 पुरुष, 76934 महिला और 12 अन्य यानी कि कुल 163837 अपने मत का प्रयोग करेंगे।

गौरतलब है कि निगम के चुनाव में पहली बार जनता अपने मेयर और उप मेयर को चुन रही है। शहर में मेयर के 30 जबकि उप मेयर के 33 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जनता आज उनके भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज करेगी। इसका परिणाम 30 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

Team.