ब‍िहार के मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाला गैंग सक्र‍िय है। इसका नाम है आंटी ग‍िरोह, काम है स्‍मैक का धंधा करना। इनके ग्राहक तलाशने का तरीका भी रोचक है। फोन पर बात कर बन जाती ग्राहकों की ल‍िस्‍ट। नगर थाने की पुलिस ने स्मैक बेचने वाले अंटी गिरोह में शामिल मिठू सहनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया है कि वह घूम-घूमकर स्मैक बेचता है। स्कूल व कालेज के कई लड़के उसके नियमित ग्राहक हैं। उसकी पत्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि दो दिन पूर्व सिकंदरपुर स्टेडियम के समीप से स्मैक बेचने वाली आंटी गैंग की दो महिलाओं को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान खुशबु कुमारी व आशा देवी के रूप में हुई। तलाशी में खुशबु के पास से 3.284 ग्राम व आशा के पास से 8.344 ग्राम स्मैक जब्त किया गया था। इसके अलावा दोनों के पास से 12 हजार रुपये जब्त किए गए थे। पूछताछ में पता चला कि सास-पुतोहू व बाप-बेटा मिलकर स्मैक का धंधा करते हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही मौके से मिठू सहनी व रवि सहनी भाग निकले थे। पुलिस का कहना है कि फरार रवि की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई चल रही है।

शराब के साथ पांच डिलीवरी ब्वाय गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने आंबेडकर नगर इलाके में छापेमारी कर शराब के साथ पांच डिलीवरी ब्वाय को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाजों में चंदवारा का मो. रेयाउददीन, केदारनाथ रोड का शिव कुमार गुप्ता, दीवान रोड कल्याणी का आशीष कुमार, ब्रह्मपुरा का प्रेमदीप कुमार और सीतामढ़ी सोनवर्षा का कुंदन कुमार शामिल है। कुंदन वर्तमान में बढ़ई टोला लीची गाछी सिकंदरपुर में किराये पर रहता है। सभी से एक-एक बोतल शराब जब्त की गई। पूछताछ में शराब के धंधे में शामिल और कई के नाम व ठिकाने का पता चला है। इस आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।