प्रदेशवासियों का अंतत: इंतजार खत्म हुआ और धरा की प्यास बुझाने को घनघटा टूट पड़ी। प्रदेश भर में मानसून की सक्रियता गुरुवार को बढ़ी तो राजधानी समेत प्रदेश के अन्य भागों में बदरा जमकर बरसे।

अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, राजधानी में 26.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट के साथ 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया जिले में भारी वर्षा जबकि सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।

घर के बाहर खेल रहे बच्चे समेत वज्रपात से आठ मरे
प्रदेश में वज्रपात की चपेट में आने से गुरुवार को आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में जमुई, मुंगेर, गया और खगड़िया के एक-एक और लखीसराय-शेखपुरा के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तीन लोगों की जान खेत में काम करने के क्रम में व एक की मौत पशु चराने के दौरान हुई।

प्रदेश के इन शहरों में दर्ज की गई बारिश
अररिया-104.2 फारबिसगंज -39 दरभंगा -28.2 बांका -28.0 जिरादेई -28.0 पटना- 26.3 शेखपुरा -23.5 बेगूसराय -21.5 वैशाली -21.5 पूर्णिया -17.1 गया -14.0 मुजफ्फरपुर -13.0 छपरा -8.9 सुपौल -12.0 डेहरी-5.0 मोतिहारी -2.0 जमुई -7.0 औरंगाबाद -3.0 खगड़िया -5.5
प्रमुख शहरों का तापमान
पटना-29.4 गया-29.4 औरंगाबाद-30.8 भागलपुर -32.2 मुजफ्फरपुर-28.7 नालंदा-26.2 दरभंगा-27.4 बांका-30.4