सीतामढ़ी में डीएम सुनील कुमार यादव एवं एसपी हरकिशोर राय ने वरीय अधिकारियों के साथ पुपरी अनुमंडल के मॉडल घाट सहित कई छठ घाटों का किया निरीक्षण। घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, संपर्क पथ, बैरिकेटिंग आदि अन्य चल रही कार्यो का निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए है।

डीएम ने कहा कि 10 एवं 11 नवम्बर को सम्पूर्ण जिले में नाव परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगा, साथ ही घाट पर पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध भी रहेगा। उल्लंघन करने वाले पर कड़ी करवाई की जाएगी। उन्होंने खरनाक घाट पर पूर्ण बैरिकेटिंग का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष से पल पल की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। किसी भी सूचना या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06226- 250317, 250318, 250320 एवं 250321 पर सम्पर्क कर सकते है। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा है कि अर्द्ध देते समय गहरे पानी मे नही जाए और अपने छोटे बच्चों को भी किनारे से दूर रखें एवम पूरी सावधानी बरतें।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.