इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने ओपी प्रभारी पर पीटते-पीटते जान से मारने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर ओपी क्षेत्र के कृष्ना नगर से स्थानीय निवासी विश्वनाथ चौधरी नामक व्यक्ति को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया था। मृतक के पुत्र का कहना है कि थाने में उनके पिता से किसी पुलिस वाले ने मिलने नहीं दिया।
अचानक, उनके पिता के मौत की खबर मिली जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस हिरासत में विश्वनाथ चौधरी की पिटाई की गई थी जिसके बाद हालात गंभीर हो गई।
मेहसौल ओपी ने आनन फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां विश्वनाथ चौधरी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे एसपी कर किशोर राय को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।