धनतेरस पर नई चीजों की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है. क्या आप जानते हैं धनतेरस से पहले घर के कुछ हिस्सों की सफाई करना बहुत जरूरी माना जाता है. ऐसा करने से भगवान धनवंतरी के आशीर्वाद से आपकी किस्मत चमक सकती हैं.
दिवाली से पहले धनतेरस का त्यौहार आने वाला है. इस दिन धन के देवता धनवंतरी कुबेर और महालक्ष्मी की पूजा का विधान है.
धनतेरस पर नई चीजों की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है. क्या आप जानते हैं इस त्यौहार से पहले घर के कुछ हिस्सों की सफाई करना भी लाभकारी बताया गया है ऐसा करने से भगवान धनवंतरी के आशीर्वाद से अपनी किस्मत चमक सकती हैं. घर की है चार दिशाएं करें साफ दिवाली की सफाई तो आप सभी ने की होगी लेकिन क्या आप जानते हैं धनतेरस के शुभ अवसर के चार प्रमुख स्थानों को साफ करना बहुत जरूरी होता है इस दिन अपने घर के नॉर्थ ईस्ट जोन यानी ईशान कोण ईस्ट जोन यानी पूर्व दिशा उत्तर दिशा की
सफाई करनी चाहिए
घर के बीचो-बीच यानी ब्रह्म स्थान से जरूरत बनाने वाला समान हटाकर अच्छी तरह से साफ करें गंगाजल छिड़काव बर्तन में गंगाजल ले और उसे अपने घर के उत्तर में छेद के साथ ही गंगाजल की कुछ अपने घर की जोड़ी पर जहां रखते हैं ऐसा करके आप श्री कुबेर की तैयारी करते हैं.