सीतामढ़ी में एक व्यक्ति को पुलिस ने एक ही मामले में दोबारा गिरफ्तार कर लिया। रीगा थाना की पुलिस ने शराब कारोबार (बेचने) के मामले में 4 महीने पहले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

युवक दो दिन पहले ही जेल से बाहर बेल पर निकला था। फिर भी पुलिस ने उसे देखते ही शराब कारोबार के उसी मामले में फिर अरेस्ट कर लिया। और अपने साथ बाइक पर बिठाकर ले गई। इसके बाद पुलिस युवक को कोर्ट पहुंची। लेकिन कोर्ट ने उसे अस्वीकार किया। साथ ही पुलिस को फटकार लगाई। जिसके बाद युवक को छोड़ दिया गया।

बार-बार कहा अभी जेल से आया हूं
गिरफ्तार युवक रीगा थाना क्षेत्र का रहने वाला देवेंद्र साह है। कोर्ट ने बताया कि शराब कारोबार के मामले में युवक 4 महीने से जेल में बंद था। हाल ही में जमानत पर वह बाहर आया है। इस मामले में दोबारा जेल नहीं भेजा जा सकता है।

हालांकि गिरफ्तार युवक देवेंद्र साह ने गिरफ्तारी के समय बार बार पुलिस को इसकी जानकारी दी। कि वह इस मामले में जेल की सजा काटकर कोर्ट से मिली जमानत पर जेल बाहर आया है। लेकिन जमानत का पेपर साथ में नहीं होने की वजह से पुलिस उसकी बात नहीं सुनी और गिरफ्तार कर थाने ले आई।

कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार
रीगा पुलिस ने देवेंद्र को रातभर हाजत में बंद रखा फिर दूसरे दिन होते ही उसे दूसरे दिन कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत के लिए कोर्ट में भेजा गया। जहां से कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए वापस भेज दिया। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

पुलिस की इस लापरवाही से जमानत पर निकले युवक को दोबारा भी जेल जाना पड़ सकता था। हालांकि कोर्ट में इसकी पूरी जानकारी थी जिसके वजह से युवक दोबारा उसी मामले में जेल जाने से बच गया।

इस संबंध में रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि- ‘उक्त युवक को मेजरगंज थाना पुलिस गिरफ्तार कर भेजी थी। इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। जिसके कारण उसे दुबारा जेल भेजा। थाने में नए कर्मियों के आने के वजह से यह गलती हुई है।’

Input: Dainik Bhaskar