RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्र आज बिहार बंद कर रहे हैं। इसमें विपक्षी दलों ने भी उनका समर्थन करने का ऐलान किया है। शुक्रवार सुबह से ही पूरे बिहार में चहल पहल है। वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण आवागमन ठप हो गया। NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी, छात्रों की गिरफ्तारी और उनको झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध में जाम किया है।

वहीं, पटना वाले खान सर ने छात्रों से आज के आंदोलन में शामिल नहीं होने की अपील की है। वीडियो जारी करके उन्होंने कहा है, ’28 जनवरी को होने वाले प्रोटेस्ट में कोई भी छात्र शामिल नहीं हो।’ इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार देर रात कहा है, ‘होनहारों को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस अविलंब वापस ले।’ उन्होंने उग्र छात्रों से शांति की अपील भी की।

बिहार में बंद LIVE अपडेट्स

  • RJD नेता ने वैशाली के भगवानपुर में NH 22 को जाम कर दिया। RJD नेता केदार यादव ने घोड़ा पर चढ़कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। RJD नेत्री मंजू सिंह समेत अन्य RJD समर्थक मौजूद थे। आंदोलन कर रहे नेताओं ने रेल मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
  • खान सर ने बंद में छात्रों को शामिल नहीं होने की अपील की। बोले- सारी मांगों को मान लिया गया है। किसी भी तरह की बंदी में शामिल नहीं हों।

पटना में ढाई हजार जवान तैनान

पुलिस-प्रशासन ने भी टर्मिनल और भिखना पहाड़ी में हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए बंद को असफल कराने की पूरी प्लानिंग की। गुरुवार रात SSP ने सभी सिटी SP, ASP, DSP और थानेदारों के साथ बैठक की। बंद काे देखते हुए पटना समेत जिले में करीब ढाई हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शहर के हर चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों से लेकर स्मारकों के आसपास पुलिस तैनात है। किसी भी जगह भीड़ जुटने पर पुलिस सक्रिय हो जाएगी। पुलिस का सबसे अधिक फोकस डाक बंगला चौराहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, न्यू और ओल्ड बाइपास, पटना जंक्शन का इलाका, सचिवालय हॉल्ट, अशोक राजपथ और बारीपथ पर रहेगा, जहां छात्रों के हॉस्टल हैं।

पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम, वाटर कैनन, व्रजवाहन, टीयर गैस के साथ तैनात रहेगी। RAF के जवानों काे भी उतारा जाएगा। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्यूआरटी काे भी लगा दिया गया है।

पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बंद के दौरान उपद्रव होने पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आम यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन परिचालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके साथ ही शहर में परिचालन सामान्य रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

छात्रों के आंदोलन में साथ हुए राजद- कांग्रेस

छात्रों की मांगों के समर्थन में राजद और कांग्रेस फिर एक मंच पर आ गए हैं। शुक्रवार को राजद कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद, कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने कहा कि छात्र संगठनों ने 28 जनवरी शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। ऐसे में छात्रों के हित में महागठबंधन ने बिहार बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस नेता राजेश राठौर, CPI-ML नेता कुणाल, CPI नेता रामनरेश पांडे और CPM नेता अवधेश कुमार ने छात्रों के साथ रेलवे द्वारा अन्याय किए जाने की बात दोहराई।

छात्रों के आंदोलन और माओवादियों के बंद से छह ट्रेनों का रूट बदला

छात्रों के आंदोलन और माओवादियों के बंद के कारण पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो-गया ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर 27 जनवरी की रात 12:35 बजे से ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। इस वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस कड़ी में कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया।

नियंत्रित कर चली ट्रेनें

  • 13329 धनबाद-पटना एक्सप्रेस काे चौधरी बांध में रात 12:35 बजे से
  • 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस पारसनाथ में रात 12:37 बजे से
  • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पारसनाथ में रात 12:55 बजे से

इनका रूट डायवर्ट

  • 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झाझा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी।
  • 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-पटना-झाझा होकर चलेगी।
  • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर, 12314 नई दिल्ली-सियालदह और 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा होकर चलेगी।

भाकपा-आप का भी समर्थन
​​​भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि छात्र संगठनों के बिहार बंद का भाकपा का समर्थन है। रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर देशभर के करीब एक करोड़ अभ्यर्थियों का गुस्सा उबाल पर है। आप के बिहार प्रभारी संजीव झा ने कहा कि पार्टी युवाओं के साथ है।

मंत्री मुकेश सहनी का भी साथ

VIP प्रमुख व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित परीक्षा की प्रक्रिया का विरोध कर रहे युवाओं के पक्ष को अपना समर्थन दिया है। पार्टी 28 जनवरी के बिहार बंद के नौजवानों के आह्वान को समर्थन देगी। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी।