बिहार बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं (Bihar Board Exams 2022). बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 के बीच आयोजित होंगी (Bihar Board 10th Exam 2022). बिहार बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है और छात्रों ने उसी हिसाब से अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है (Bihar Board Exam Schedule). इसी बीच बिहार बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है (Bihar Board Exam Pattern). इससे छात्रों को काफी मदद मिल जाएगी.

साल 2022 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का पैटर्न जारी किया है (Bihar Board Exam Pattern). इस साल परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं (Bihar Board 10th Exam 2022). छात्रों को उसे ध्यान में रखते हुए ही अपनी तैयारी दुरुस्त करनी चाहिए. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक के सभी विषयों को कोड के अनुसार बांटा गया है (Bihar Board Matric Subjects). सभी छात्र बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपनी नजर बनाकर रख सकते हैं.

हर विषय को मिला एक खास कोड
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के सभी विषयों को खास कोड दिए गए हैं (Bihar Board Matric Exam). सभी प्रश्न पत्रों पर भी विषय कोड लिखा हुआ आएगा. छात्रों को अपनी ओएमआर शीट (OMR Sheet) और आंसर शीट पर ये विषय कोड लिखने होंगे. सामाजिक विज्ञान का विषय कोड 211 है तो विज्ञान का विषय कोड 112 है. इसी तरह से सभी विषयों के कोड निर्धारित किए गए हैं, जो छात्रों को बता दिए जाएंगे.

तीन सेक्शन में बंटेगा प्रश्न पत्र
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के हर प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे (Bihar Board 10th Exam 2022). छात्रों को हर सेक्शन के प्रश्न अटेंप्ट करने होंगे. परीक्षार्थी अगर एक सेक्शन का उत्तर देते हैं और दूसरे का नहीं तो उनके अंक कट जाएंगे. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पैटर्न जारी किया है. छात्र बोर्ड वेबसाइट पर जाकर पैटर्न देख सकते हैं. पहले सेक्शन में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल रहेंगे. वहीं, शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर के लिए अलग-अलग सेक्शन रहेंगे.