बिहार बोर्ड के अनुसार इंटर आर्ट्स साइंस कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के लिए बिहार बोर्ड ओएमआर शीट जारी करेगा इस ओएमआर शीट में दुगने विकल्प के साथ ऑब्जेक्टिव को बनाने का रहेगा जिसके लिए 13 स्टेप में इस फॉर्म को भरना है क्या भरना है क्या नहीं भरना है पूरी प्रोसेस को जानेंगे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वहीं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षा का ओएमआर शीट जारी कर दिया गया है कैसे भरना है कैसे डाउनलोड करना है पूरी प्रोसेस को जानेंगे

Step -1 स्टेप वन में जिस भी विषय का ऑब्जेक्टिव का ओएमआर शीट है उस विषय का नाम Capital Latter में भरना है जैसे अगर Physics का एग्जाम है तो PHYSICS लिखना है !

Step- 2 ( स्टेप 2 ) में वार्षिक परीक्षा देंगे या कंपार्टमेंटल से परीक्षा देंगे इसका ☑️ करना है वार्षिक कार्य का मतलब Regular से फॉर्म भरे हैं कंपार्टमेंटल मतलब किसी एक या दो तीन विषय में फेल छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं ! इसको अच्छी तरीके से ✅ करना है !

ओएमआर शीट जारी 2022

● Step-3 (स्टेप 3) कौन सा पाली में एग्जाम हो रहा है उसे लिखना ( ☑️ ) है अगर प्रथम श्रेणी यानी 9:30 से परीक्षा शुरू हो रही है तो प्रथम पाली ( ✅ )करनी है अगर 12:00 बजे के बाद परीक्षा शुरू होती है तो दूसरी पाली उसमें (✅)लिखना है !

● Step -4 ( स्टेप 4) में जिस विषय का परीक्षा दे रहे हैं उस विषय का विषय कोड लिखना है जो कि क्वेश्चन पेपर के ऊपर लिखा हुआ रहेगा !

● Step – 5 (स्टेप -5) जिस दिनांक या किसी को परीक्षा हो रहा है उसको स्टेप 4 में लिखनी है

● Step -6 ( स्टेप 6) जिस माध्यम से परीक्षा देंगे उस माध्यम को लिखें अगर हिंदी में परीक्षा देनी है तो देव नागरिक लिखें अगर अंग्रेजी में परीक्षा लिखनी है तो English लिखें !

● Step -7 ( स्टेप 7) दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे हैं यानी जो विकलांग है तो☑️ करें बरना नही करें !

● Step -8 ( स्टेप 8) इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर पर अंकित रोल कोड को भरना है और नीचे गोला को भी अच्छी तरीके से रहना है आधा अधूरा रंगने पर उसे गलत कर दिया जाएगा इसलिए अच्छी तरीके से काला यह ब्लू पेन से भरे

● Step -9 ( स्टेप 9 ) एडमिट कार्ड पर अर्जित रोल नंबर को अच्छी तरीके से भरें और नीचे गोला को भी अच्छी तरीके से भरें !

● Step -10( स्टेप 10) जिस विषय की परीक्षा दे रहे हैं उस विषय का कोड लिखे हैं और नीचे अच्छी तरीके से रंगे भी विषय कोड प्रश्न पत्र के ऊपर कोड लिखा हुआ रहेगा !

● Step -11 ( स्टेप 11) रजिस्ट्रेशन नंबर भरे जो रजिस्ट्रेशन कार्ड पर पहले से अर्जित है और नीचे अच्छी तरीके से गोला को भी रंगे !

● Step -13 ( स्टेप 14) इसमें किसी भी प्रकार की छात्र-छात्राओं की भरने की जरूरत नहीं है इसमें परीक्षा केंद्र एवं शिक्षक मुहर सिग्नेचर करेंगे

Note :- 1 ओएमआर शीट भरने के लिए काले या ब्लू पेन का ही इस्तेमाल करें अन्य कलम use करने पर ओएमआर शीट को रद्द कर दिया जाएगा !

Note- 2 ओएमआर शीट में गोले को अच्छी तरीके से रंगे गलत तरीके से रहने पर नंबर नहीं मिलेंगे !