सोशल मीडिया पर रील्स या वीडियो बनाने के लिए नकली हथियार लहराने वालों को बिहार पुलिस ने बड़ी सलाह दी है. बिहार पुलिस ने कहा है कि ऐसे लोगों को नकली के बजाय असली हथियार चलाना चाहिये. इससे उनके साथ साथ देश और समाज का भी भला होगा.

बिहार पुलिस के एडीजी (हेडक्वार्टर) जे एस गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस में हथियार लहराने वालों को ये सलाह दी. जेएस गंगवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो आते रहते हैं, जिसमें युवा हथियार लहराते दिखते हैं. ऐसे वीडियो आने के बाद पुलिस छानबीन कर हथियार लहराने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

एडीजी ने कहा कि पटना के मरीन ड्राइव पर ऐसे कई वाकये सामने आ चुके हैं. एडीजी(हेडक्वार्टर) जीएस गंगवार ने कहा कि बिहार के जो युवा नकली हथियार या अवैध हथियार दिखा करके फेमस होना चाहते हैं, उनसे बिहार पुलिस बहुत ही संवेदनशील तरीके से अपील करना चाहती है.

उन्हें नकली हथियार लहराने के बजाय असली हथियार लहराना चाहिये. उन्हें निशानेबाजी की प्रतियोगिता में जाना चाहिये. अभी एशियन गेम्स चल रहे हैं, उसमें भारत के कई निशानेबाजों ने मेडल जीता है. बिहार के युवाओं को असली हथियार चला कर देश के लिए मेडल लाना चाहिये.

एडीजे ने कहा कि स्टंटबाजी या हथियार लहराकर रील्स औऱ वीडियो बनाने वाले युवा अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगायें. ऐसे युवा पुलिस में आयें. पुलिस में आयेंगे तो उन्हें असली हथियार चलाने का मौका मिलेगा. पुलिस नहीं तो फौज में भर्ती हो जायें. वहां भी न सिर्फ असली हथियार चलाने का मौका मिलेगा बल्कि देश की रक्षा भी करने का मौका मिलेगा. अगर ऐसे युवा खेलकूद में आना चाहते हैं तो पुलिस उनकी मदद करने को तैयार है.

INPUT : FIRST BIHAR