सीतामढ़ी शहर के कोट बाजार मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर बीते शनिवार को मोहल्लेवासियों के प्रदर्शन व रोड जाम मामले में नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

नगर थानाध्यक्ष सह पुनि राकेश कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में मंडल नगर निवासी दीपक पाल, मुकेश पाल, पासवान चौक निवासी डब्लू प्रसाद, कोट बाजार निवासी सीमा गुप्ता, सुविता देवी के अलावा 50 से 60 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

प्राथमिकी में नगर थानाध्यक्ष ने आरोपितों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज करने व जान मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. बताते चलें कि बीते शनिवार को मोहल्ले में लंबे समय से चल रहे जलजमाव की समस्या के विरोध में गौशाला मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया गया था.

Team.