सीतामढ़ी जिले के पुपरी नगर में बने टावर को प्रशासन ने रातों-रात तोड़ दिया है। सोमवार की अहले सुबह जब लोग उठे तो नगर के चौराहे से टावर गायब मिला जिसके बाद इलाके में कौतूहल मच गया।

पुपरी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश पत्र के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। हाई कोर्ट ने 2018 में ही उक्त टावर को हटाने के लिए कहा था। इसके बाद पुपरी के एसडीएम ने 2021 में अंचलाधिकारी कोई से हटाने को कहा लेकिन तत्काल टावर नहीं तोड़ा गया था।

पुनः एसडीएम के आदेश पर 26 जून की देर रात पुपरी अंचलाधिकारी कौशल किशोर द्विवेदी की मौजूदगी में जेसीबी से रघुनीगोप टावर को तोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुपरी थाना समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

वही, इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि शहीद के नाम पर बनाए गए इस टावर को तोड़ना ठीक नहीं है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह टावर हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.