आज 19 मार्च दिन शनिवार से चैत्र माह का प्रारंभ हुआ है. आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से नया शक संवत् 1943 शुरु हुआ है. हिन्दू धर्म में चैत्र माह का विशेष महत्व होता है क्योंकि इस माह में नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) और राम नवमी (Ram Navami 2022) जैसे दो बड़े त्योहार होते हैं. इनके अलावा मासिक शिवरात्रि, एकादशी, प्रदोष व्रत, चतुर्थी आदि होते हैं. चैत्र माह में पापमोचिनी एकादशी, चैत्र अमावस्या, बसोड़ा, गुड़ी पड़वा, गणगौर, कामदा एकादशी, मेष संक्रांति, हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ, चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) जैसे महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार आते हैं. आइए जानते हैं कि ये व्रत एवं त्योहार कब और किस दिन हैं.

चैत्र माह 2022 के व्रत एवं त्योहार
21 मार्च, सोमवार: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
25 मार्च, शुक्रवार: बसोड़ा, शीतला अष्टमी

28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी
29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि
01 अप्रैल, शुक्रवार: चैत्र अमावस्या

02 अप्रैल, शनिवार: चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ, घटस्थापना या कलश स्थापना, मां शैलपुत्री पूजा, गुड़ी पड़वा
03 अप्रैल, रविवार: मां ब्रह्मचारिणी पूजा

04 अप्रैल: सोमवार: गणगौर, गौरी पूजा, मां चन्द्रघंटा पूजा
05 अप्रैल, मंगलवार: विनायक चतुर्थी, मां कुष्मांडा पूजा

06 अप्रैल: बुधवार: स्कंद षष्ठी, मां स्कन्दमाता पूजा
07 अप्रैल: गुरुवार: यमुना छठ, मां कात्यायनी पूजा

08 अप्रैल, शुक्रवार: महासप्तमी, मां कालरात्रि पूजा
09 अप्रैल, शनिवार: महाष्टमी, कन्या पूजा, मां महागौरी पूजा, दूर्गा अष्टमी

10 अप्रैल, रविवार: राम नवमी, श्रीराम जन्मोत्सव
11 अप्रैल, सोमवार: नवरात्रि पारण

12 अप्रैल, मंगलवार: कामदा एकादशी
14 अप्रैल, गुरुवार: मेष संक्रांति, प्रदोष व्रत, हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ
16 अप्रैल, शनिवार: हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.