इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से आ रही है जहां डुमरा से गौशाला की ओर आ रही बाइकसवार ने एक बच्चे को ठोकर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही हो गई है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है। मधुबन में सीतामढ़ी-गौशाला मार्ग करीब दो घण्टे से सड़क जाम है। दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों ने पीछा कर आरोपित बाइक सवारों को पकड़ लिया और बंधक बनाकर मधुबन गांव में रख लिया।

मृतक बच्चे की पहचान मधुबन गांव निवासी मोहम्मद जुल्फीकार के पुत्र आर्यन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुनौरा थाना मौके पर पहुंची है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तीनों बाइक सवार को हिरासत में ले लिया है।

स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि मधुबन गांव में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि कुछ महीने पहले ट्रक पलटने से तीनों की मौत हो गई थी जिसका मुआवजा अब तक नहीं मिला।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.