बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण को लेकर मतगणना जारी है। सीतामढ़ी के डुमरा स्थित सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती हो रही है। शनिवार को जिले के मेजरगंज पर बेलसंड प्रखंड का मतदान हो रहा है। बताते चले कि बीते 3 नवंबर को दोनों प्रखंडों में मतदान हुआ था।
मुखिया पद पर मेजरगंज प्रखंड के डुमरी कला पंचायत से जूही देवी, बसबिट्टा से राघवेंद्र कुमार सिंह, रतनपुर से उपेंद्र सिंह, पचहरवा से अरविंद कुमार सिंह, खैरवा से ओमप्रकाश साह, मेजरगंज से रानी देवी, कुंवारी मदन से सोहन पासवान, बहेरा से फुल कुमार देवी विजेता घोषित हुई है।
वहीं, मुखिया पद पर बेलसंड प्रखण्ड के कंसार पंचायत से आलमगीर (1209), लोहासी पंचायत से रेखा देवी (2323), पताही पंचायत से शंभू कुमार (1907), डुमरा नुनौरा पंचायत से अरुण सहनी (992), चंदौली से नीतू सिन्हा (2693), पचनौर पंचायत से बबीता कुमारी (1312), भंडारी पंचायत से अर्चना वर्मा (974), रुपौली पंचायत से संजय बैठा (1342), जाफरपुर पंचायत से मनोज कुमार सिंह (1802) विजयी हुए है।
© SITAMARHI LIVE | TEAM.