परिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक कोचिंग संचालक ने अपनी ही नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं चालाकी से उसका वीडियो भी बना लिया. फिर शादी का झांसा देकर एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वर्षों तक उसका यौन शोषण करता रहा.

मामला संज्ञान में आने के बाद पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कोचिंग संचालक राजेश कुमार के अलावा उसकी मां तेतरी देवी एवं पिता रामश्रेष्ठ ठाकुर को आरोपित किया है. बताया है कि 18 जनवरी 2022 से पीड़िता राजेश की कोचिंग में जाया करती थी.

30 अप्रैल 2024 को पीड़िता कोचिंग गयी थी. विलंब होने पर पीड़िता की मां लड़की को ढूंढने कोचिंग गयी. वहां कोचिंग का दरवाजा बंद था. धक्का लगाने पर दरवाजा खुल गया. अंदर का दृश्य देखकर पीड़िता की मां हतप्रभ रह गयी.

कोचिंग संचालक पीड़िता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था. घर जाकर पूछने पर पीड़िता ने बताया कि 10 सितंबर 2022 से ही राजेश उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है. आरोपी ने उसके साथ 70 बार संबंध बनाए हैं. इस दौरान वह अश्लील वीडियो भी बनाया करता था.

फिर शादी के लिए दबाव बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दिया करता था. प्राथमिकी में बताया है कि इसकी शिकायत करने पर राजेश के माता-पिता ने गाली-गलौज एवं मारपीट की. जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी.

INPUT : PRABHAT KHABAR