जिला मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी में लखनदेई नदी के पानी घटने के साथ ही पुल निर्माण की कवायद पांच माह बाद युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है। मजदूरों के साथ-साथ जेसीबी मशीन भी कार्य में लगाये गये है। इससे पुल के समय पर बन जाने की उम्मीद भी जगी है। पुल निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद कैलाशपुरी मोहल्ले की करीब 20 हजार की आबादी के अलावा आसपास के कई गांवों के लोगों के लिए आवागमन सुगम बन जायेगा।

कैलाशपुरी स्थित लखनदेई नदी में करीब एक करोड़ 74 लाख की लागत से बन रहा 26.26 मीटर लंबा पुल बेलसंड के रास्ते शिवहर जिला से जुड़ जायेगा। इससे शिवहर तक पहुंचने में लोगों को कम दूरी के साथ-साथ समय की बचत होगी। इधर, पांच माह से आवागमन की समस्या से जूझ पर रहे मोहल्लेवासी में पुल निर्माण का काम शुरू होने के बाद हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नये पुल निर्माण के लिए

पुराने पोल तोड़े जाने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा 5 माह में तत्काल आवागमन के लिए नदी में बनाया गया है डायवर्सन तीन बार बाढ़ में बह गया।

इसके कारण लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने में 8 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था हाला की नदी में पानी के कम होने के बाद पुनः डायवर्शन का निर्माण कर दिया गया इससे अतिरिक्त दूरी तय करना ख़त्म हो गया