मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं का विवरणी नहीं दिए जाने को लेकर जिले के करीब 5 हजार छात्र छात्राएं मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। इसके लिए डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने जहां संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों को तलब किया है।

वहीं दूसरी ओर बच्चों के भविष्य को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से पत्राचार भी किया है। जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को मैट्रिक सेंटअप एवं इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं की विवरणी उपलब्ध कराना था।

इसके लिए डीईओ ने सभी संबंधित स्कूल व कॉलेज के प्राचार्य को 7 दिसंबर तक का समय दिया था। इसके बावजूद 16 स्कूलों द्वारा सेंटअप छात्र छात्राओं की विवरणी उपलब्ध नहीं कराया है। इसके कारण उक्त स्कूल के करीब 5 हजार बच्चे परीक्षा से वंचित होंगे। साथ ही इनका एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किया जाएगा।

विशेषज्ञों के अनुसार सेंटअप परीक्षा के डिटेल के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी 2024 में आयोजित होनेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जो छात्र छात्रा सेंटअप परीक्षा में फेल हो गए है अथवा उनका डिटेल बोर्ड को नहीं भेजा गया है उसका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

ऐसे में संबंधित छात्र छात्राएं परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूल के प्राचार्य को निर्देश जारी कर कहा था कि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा में होनेवाले छात्र छात्राओं का डिटेल विहित प्रपत्र में डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

इसके लिए अंतिम तिथि 7 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी। इसमें स्कूल का कोड, सेंटअप परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं की संख्या, उत्तर पुस्तिका जांच की संख्या, अनुतीर्ण होनेवाले छात्र छात्राओं की संख्या आदि शामिल था।

मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं का डिटेल 9 स्कूलों ने नहीं उपलब्ध कराया है। इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय थुम्मा रुन्नीसैदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिसारा, अपग्रेडेड हाई स्कूल धनुषी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कंसार, उच्च माध्यमिक विद्यालय बबूरवन, उच्च माध्यमिक विद्यालय बेतहा, उच्च माध्यमिक विद्यालय कठौर, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठिया राय व उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़हरवा शामिल है।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का डिटेल 7 स्कूल व कॉलेज ने नहीं उपलब्ध कराया है। इसमें रघुनाथ झा महाविद्यालय सीतामढ़ी, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठिया राय, उच्च माध्यमिक विद्यालय बरहरवा, उच्च माध्यमिक विद्यालय अन्हारी, हाई स्कूल धनुषी, उच्च माध्यमिक विद्यालय गिसारा व उच्च माध्यमिक विद्यालय कठौर शामिल हैं।

जिन स्कूलों से छात्र छात्राओं का सेंटअप परीक्षा का डिटेल नहीं भेजा गया है उस स्कूल के प्राचार्य को तलब किया गया है। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर बोर्ड से पत्राचार किया जा रहा है। ताकि इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा से छात्र-छात्रा वंचित नहीं हो सके।

-प्रमोद कुमार साहु, डीईओ, सीतामढ़ी

INPUT : BHASKAR