भारत में एक बार फिर कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे है. इसको लेकर राज्यों ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. राज्य के निर्देश पर सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश से लौट रहे यात्रियों की कोविड जांच स्टेशन पर ही कराई जा रही है.
सोमवार को डीएम सुनील कुमार यादव एवं एसपी कर किशोर राय रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ विभाग की टीम को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए. प्रदेश लौट रहे सभी यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है. परिसर में ही वैक्सिनेशन की भी व्यवस्था की गई है.
मौके पर उपस्थित डीएम सुनील कुमार यादव ने बताया कि दीवाली और छठ के मौके पर बहुत सारे लोग जिले में लौट रहे हैं. लौट रहे यात्री कोविड-19 संक्रमण लेकर ना आए इसको लेकर एहतियातन कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर जो भी ट्रेन स्टेशन पर आ रही है, उसमें सभी यात्रियों की जांच रेलवे स्टेशन पर ही कराई जाएगी. जांच नेगेटिव होने के बाद ही स्टेशन से बाहर जाने दिया जाएगा. बताते चलें कि छठ महापर्व को लेकर महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेश में रहने वाले हजारों लोग सीतामढ़ी वापस लौटते हैं.
© SITAMARHI LIVE | TEAM.