सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के पुरानी एनएच 77 पर सोमवार की अहले सुबह एक छोटा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है.

जानकारी के मुताबिक सब्ज़ी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसी. इस दौरान घर में सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया.

घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पाकर डुमरा थानाध्यक्ष राम जन्मेजय राय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.