ऑपरेशन के दौरान बेहोशी की सुई की अधिक डोज पढ़ने के कारण स्वास्थ्य केंद्र परसौनी में महिला की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शिवहर जिला अंतर्गत पिपराही प्रखंड के धनकौल गांव निवासी श्रवण राय की पत्नी रानी देवी के रूप में किया गया है। बताया गया है कि बुधवार को करीब 16 महिला की नसबंदी डा. एस पी झा के द्वारा किया गया। आठवे नम्बर में रानी देवी का ऑपरेशन करीब 7 बजे हुआ जिस दौरान कई बार लाइट कटी थी।

रात के अंधेरे में ऑपरेशन किया गया। रोगी जब बाहर निकला तो होश में नहीं आया। करीब एक घंटे के बाद होश नहीं आया। उसके बाद परिजन डॉक्टर को इसकी जानकारी दिया। जब डॉक्टर ने रोगी को देखा और मृत पाया। मृत स्थिति में देख। डॉक्टर सहित सभी अस्पताल के कर्मचारी सभी रोगी को छोड़ फरार ही गए। जानकारी अनुसार परसौनी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान रोगी को बेहोश किया जाता है।

रोगी को बेहोश की दवा एनेस्थेसिया के डॉक्टर के द्वारा दिया जाता है. जबकि आज जब ऑपरेशन किया गया तो ट्रेंड स्टाफ के द्वारा दिया गया इससे यह साबित होता है कि दवा का ओवरडोज पड़ने के कारण महिला की जान गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने ड्यूटी रजिस्टर पर देखा तो पाया कि पीएचसी प्रभारी तौसीफ अहमद का हाजिरी नहीं बना था वही दंत चिकित्सक डॉक्टर जैनेंद्र कुमार के सहारे सभी मरीज को छोड़ फरार हो गए थे।

प्रभारी तौसीफ अहमद ने फोन पर जानकारी दी गई कि मृत्यु का कारण हार्ट अटैक है. जब प्रभारी थे ही नहीं तो मौत कैसे हुई यह कारण कैसे उन्हें मालूम हो गया