सीतामढ़ी में आठवें चरण के तहत बुधवार को सुप्पी प्रखंड में हुए मतदान के दिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. इन सभी पर फर्जी मतदाता होने का आरोप है.

सुप्पी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सन्नी सौरभ ने थाने में आवेदन देकर ससौला के इसराइल, अख्ता पूर्वी के फरीदा खातून, आफरीन खातून व रमनगरा के फूल मोहम्मद पर फर्जी तरीके से मतदान करने की कोशिश का आरोप लगाया है.

सभी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि सुप्पी प्रखंड के 11 पंचायतों में 333 पदों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ है. मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

वही, इन चुनाव के नतीजे शुक्रवार को डुमरा के गोसाईपुर स्थित एसआईटी कॉलेज सीतामढ़ी में गिनती के बाद सामने आएंगे. नतीजों से पहले उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ चुकी है. हमेशा की तरह सीतामढ़ी लाइव पर इस बार भी सबसे तेज अपडेट देख सकते हैं.
© SITAMARHI LIVE | TEAM.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
