जो लोग बिहार पुलिस में कांस्टेबल बनना चाहते हैं, उनके लिए ये जानकारी काफी अहम है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) के लिए होने वाले ड्राइवर एफिशिएंसी टेस्ट के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।

ये टेस्ट 8 दिसंबर 2021 को होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार उम्मीदवार CSBC की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।

इस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 30 नवंबर 2021 को जारी होंगे। अगर एडमिट कार्ड को पाने में किसी तरह की समस्या आए तो आप बोर्ड के आधिकारिक पते से डुप्लीकेट एडमिट कार्ड जारी करवा सकते हैं।

ie_dailymotion id=x831w8r
एडमिट कार्ड में लिखे हुए परीक्षा के समय और तारीख पर ही केंद्र पर पहुंचें। जो लोग रिटेन और फिजिकल परीक्षा क्लीयर कर चुके हैं, वही इस ड्राइविंग टेस्ट के लिए योग्य हैं।
इसके अलावा जब आप परीक्षा देने जाएं तो अपने एडमिट कार्ड के साथ फोटो लगा हुआ वैलिट आईडी कार्ड भी ले जाएं। इसके अलावा कैंडीडेट्स के पास कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
