सीतामढ़ी में शहर से लेकर गांव तक फर्जी अस्पतालों का जंजाल बन चुका है। इन अस्पतालों के खिलाफ मंगलवार के बाद लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी प्रशासनिक कार्रवाई जारी रही। कार्रवाई की भनक से दिनभर हड़कंप मचा रहा। कई झोला छाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।

बुधवार को शहर के सदर अस्पताल रोड, बाटा गली, मेन रोड समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। इनमें अवैध रूप से चला रहे नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी संस्थानों पर छापेमारी किया गया। छापेमारी में तीन नर्सिंग होम, एक जांच घर को सील किया गया। इसमें जगत नंदनी हास्पीटल, एम्स हास्पीटल, भगवति नर्सिंग होम व अंबिका जांच घर शामिल हैं.

शहर में हुई छापेमारी में डुमरा बीडीओ अमरेंद्र कुमार, डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश, डुमरा पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. धनंजय कुमार व नगर थाना की पुलिस टीम शामिल थी। इसके अलावा अलग-अलग प्रखण्डों के छापेमारी में स्थानीय बीडीओ, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष शामिल रहे।

वही, बाजपट्टी प्रखंड के मधुबन बाजार स्थित भवानी हॉस्पिटल नामक अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी की गई। फर्जी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। सीओ भोगेंद्र यादव ने बताया कि यह अस्पताल 3 बेड का था। एक ऑक्सीजन सिलेंडर, नेबुलाइजर अन्य अवैध सामग्री भी बरामद की गई है। अस्पताल के बोर्ड पर डॉ सुनील कुमार एवं डॉ विजय प्रसाद का बोर्ड लगा हुआ है।

Team.