सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र में बिना परमिट चुनाव प्रचार कर रहे वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को बिना परमिट के चुनाव प्रचार कर रहे दो ई रिक्शा को पुलिस ने पकड़ा, मांगने पर परमिट नहीं दिखाया गया।

ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने बताया कि प्रचार वाहन का परमिट नहीं होने के कारण वाहनों को पकड़ा गया है। बिना परमिट प्रचार करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रचार वाहन का परमिट नहीं होने पर केस दर्ज किया जाएगा।

आपको बता दें कि चुनाव के दौरान दो पहिया, चार पहिया समेत सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान चुनाव प्रचार में लगे वाहनों की भी जांच की गई जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। बताते चलें कि शहर में अभी भी बिना परमिट के धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Team.