होली के बाद वापसी के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-आनंद विहार टर्मिनल सहित चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्स स्पेशल

02363 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्स 24 व 27 मार्च को पटना से 22:20 बजे खुल कर अगले दिन 15:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02364 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट 25 व 28 मार्च को आनंद विहार से 23:30 बजे खुल कर अगले दिन 17:30 बजे पटना पहुंचेगी.

जयनगर-लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्स स्पेशल

05561 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 व 29 मार्च को जयनगर से 23:50 बजे खुलेगी. वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 25 मार्च व 01 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 00:15 बजे खुलेगी.

गया-नयी दिल्ली-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

02397 गया-नयी दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 व 25 मार्च को गया से 07:10 बजे खुल कर उसी दिन 23:35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 02398 नयी दिल्ली- गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 23 व 26 मार्च को नयी दिल्ली से 08:10 बजे खुल कर उसी दिन 23:00 बजे गया पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर-वलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल

05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस स्पेशल 22 व 29 मार्च को मुजफ्फरपुर से 20:10 बजे खुलेगी. वापसी में 25 मार्च व 01 अप्रैल को वलसाड़ से 06:45 बजे खुलेगी.

स्पेशल ट्रेनें

लोकमान्य तिलक टर्मिनल- दानापुर

01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 व 22 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुल कर अगले दिन 17:15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 16 व 23 मार्च को दानापुर से 20:25 बजे खुल कर अगले दिन 03:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस

08795 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 17 मार्च को दुर्ग से 08:50 बजे खुल कर अगले दिन 04:45 बजे पटना जं पहुंचेगी. वापसी में 08796 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 19 मार्च को पटना से 07:00 बजे खुल कर अगले दिन 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी. 08793 दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को दुर्ग से 15:00 बजे खुलकर अगले दिन 10:30 बजे पटना जं पहुंचेगी. वापसी में 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 19 मार्च को पटना से 20:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:10 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

पटना. होली में घर आनेवाले प्रवासियों को ट्रेनों में सीटें फुल होने से परेशानी है. वापस लौटने में भी काफी कठिनाई होगी. दिल्ली व मुंबई की अधिकांश ट्रेनों में 11 मार्च को ही तीसरे सप्ताह में सीटें फुल हो चुकी हैं. होली के दूसरे ही दिन यानी 20 मार्च को दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति में स्लीपर में 264, श्रमजीवी में 190, मगध में 126 व विक्रमशिला में 99 वेटिंग है. राजधानी में थर्ड एसी में 105 वेटिंग है. वहीं मुंबई जानेवाली पाटलिपुत्र-एलटीटीइ में स्लीपर में 126, पटना-बांद्रा में 23 मार्च को 136, भागलपुर-एलटीटीइ में 84 वेटिंग है.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : स्लीपर में 20 मार्च को 264, 21 को 163, 22 को 133, 23 को 103 व 24 को 118, थर्ड एसी में 20 को 123, 21 को 77, 22 को 60, 23 को 53 व 24 को 39 वेटिंग है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस : स्लीपर में 20 मार्च को 190, 21 को 107, 22 को 86, 23 को 69 व 24 को 62, थर्ड एसी में 20 को 67, 21 को 32, 22 को 17, 23 को 14 व 24 को 13 वेटिंग है.

राजधानी एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 20 मार्च को 105, 21 को 73, 22 को 30, सेकेंड एसी में 20 को 63, 21 को 30 व 22 को 3 वेटिंग है.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.