बिहार में वर्ष 2016 के एक अप्रैल से ही शराबबंदी लागू है. शराबबंदी को लेकर सख्ती लगातार जारी है. इसी क्रम में शराबबंदी कानून के उल्लंघन को लेकर बिहार की अदालतों में 3 लाख से अधिक केस लंबित हो गए हैं. लेकिन, हकीकत यह भी है कि शराब के शौकीन बिहार से बाहर जाकर भी अपने शौक पूरे करते हैं. खास तौर पर बिहार के लोग झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल जाकर शराब का सेवन करते हैं. कई तो ऐसे भी हैं जो सिर्फ शराब की तलब बुझाने दिल्ली और मुंबई तक का सफर करने से भी गुरेज नहीं करते. लेकिन, कई ऐसे अवसर होते हैं जब इन राज्यों-शहरों में भी शराब की दुकानें बंद रहती हैं. ऐसे में बिहार के ऐसे ही शराब के शौकीनों के लिए शराब बंद रहने की सूचना को लेकर एक सूची लाए हैं.

दरअसल, देश के कई हिस्सों में प्रमुख त्योहारों या राष्ट्रीय अवकाश के दिन ड्राई डे (Dry Day) होता है. राज्य सरकारें लोगों की धार्मिक या देशभक्ति की भावनाओं का सम्मान करने के लिए अमुक दिन को Dry Day घोषित करती हैं. आबकारी विभाग हर साल ड्राइ-डे की सूची जारी करता है. ऐसे में इस साल भी कई ऐसे दिन आएंगे जब शराब की दुकानें बंद रहेंगी. जो लोग पार्टी के शौकीन हैं उनके पास यह लिस्ट होना जरूरी है. यहां देखें पूरी लिस्ट 2022 में कब कब ड्राई डे.

14 जनवरी – मकर सक्रांति
26 जनवरी– गणतंत्र दिवस
30 जनवरी- शहीद दिवस
16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
26 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
1 मार्च- महाशिवरात्रि
18 मार्च- होली
14 अप्रैल- डॉ अम्बेडकर जयंती और महावीर जयंती
15 अप्रैल- गुड फ्राइडे
1 मई- महाराष्ट्र दिवस
3 मई- ईद
10 जुलाई- बकरीद
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त- जन्माष्टमी
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी
9 सितंबर- गणेश विसर्जन
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती
5 अक्टूबर- दशहरा
24 अक्टूबर- दिवाली
8 नवंबर- गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर- क्रिसमस

गौरतलब है कि यह सूची गैजेटेड छुट्टियों के आधार पर बनाई गई है. हाालांकि संभव है कि कुछ छुट्टियां या ड्राई डे आपके राज्य या जिले में लागू ना होती हों, ऐसे में इस सूची में बदलाव भी संभव है. हालांकि, हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही कच्ची शराब का सेवन ना करें. अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो इसे पीकर गाड़ी ना चलाएं क्योंकि घर में आपके परिजन और प्रिय आपका इंतजार कर रहे हैं.

यह जानकारी भी जरूरी
बता दें बिहार, गुजरात, नागालैंड, लक्षद्वीप और मिजोरम ड्राय स्टेट और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची में आते हैं. इन राज्यों में शराब पर पूर्ण पाबंदी है. मणिपुर के कुछ जिलों में भी शराब पर आंशिक प्रतिबंध है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र (पहले दिल्ली भी इसी श्रेणी में आती थी) में 25 से कम उम्र वालों के लिए शराब पीने की मनाही है. हालांकि, महाराष्ट्र में 21 या इससे अधिक उम्र के लोग हल्की बीयर का लुत्फ उठा सकते हैं.

इसे भी जानना है बेहद अहम
केरल में 2017 से पहले शराब पीने की न्यूनतम उम्र 21 साल थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पुदुचेरी, सिक्किम, लद्दाख एवं जम्मू और कश्मीर में लोग 18 साल की उम्र से ही शराब का सेवन कर सकते हैं. हम आपसे एक बार फिर अपील कर रहे हैं कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और न ही अवैध शराब का सेवन करें.