बिहार में इंटर की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई है जो कि 24 फरवरी तक चलेगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों को पहले ही जानकारी दे दी गई है कि एग्जाम सेंटर पर किन सामानों को लाना मना है। लेकिन उसके बाद नवादा में एक छात्रा ने ऐसा काम किया है जिससे सभी दंग रह गए हैं। दरअसल इंटर विद्यालय रजौली केंद्र पर शनिवार को मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली में एक छात्रा से मोबाइल व ईयर फोन जब्त किया गया। वह ईयर फोन के जरिए प्रश्न पत्र पढ़ती थी, दूसरी ओर से आंसर बताया जा रहा था।

मोबाइल मिलते ही छात्रा को तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। मोबाइल और ईयर फोन को जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि छात्रा का कहना था कि वे घर पर भी ऐसा ही करती है। अब सवाल यह उठ रहा है कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एक एक परीक्षार्थी की बारीकी से जांच की जाती है, फिर भी बाद मोबाइल व ईयर फोन लेकर छात्रा कैसे अंदर प्रवेश कर गई। इससे ऐसेा लगता है कि प्रवेश द्वार पर छात्राओं की जांच नहीं की जा रही है।

फर्जी परीक्षार्थी के साथ तीन नकल करते निष्कासित

जिले के 36 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में ली जा रही है। परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। वहीं नकल के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय पाली की परीक्षा में डा. गंगारानी सिन्हा इंटर कालेज से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पहली पाली में मिडिल स्कूल केन्दुआ से दो एवं इंटर विद्यालय रजौली से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया।

दोनों पालियों में कुल 886 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 21 हजार 314 में 20 हजार 854 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 460 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 19 हजार 989 में 19 हजार 563 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 426 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।