सीतामढी जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया में बुधवार को एक घर जलकर राख हो गया। बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग की लपटें काफी तेज थी। देखते ही देखते घर में पूरी तरीके से आग लग गई। वहीं, इसकी सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचता, तब तक सब जलकर राख हो गया।

इस घटना में 40 हजार रुपए नगद, करीब 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े, मोबाइल, टीवी, फ्रीज समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गए। परिजनों का कहना है कि घर में रखे करीब 10-11 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

बता दें कि 5 माह से इस घर की मालकिन सीमा खातून जिस्म परोसी की धंधे में संलिप्तता के आरोप में जेल में बंद है। उसके मकान में आग लगने के समय घर में छह लोग सो रहे थे। इसमें एक पांच माह का बच्चा भी था। बांस के झांझ और मिट्टी का घर होने के कारण महज 45 मिनट में ही सब कुछ स्वाहा हो गया।

INPUT : BHASKAR