बिहार में जारी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में वोटों की गिनती के बीच एक नव निर्वाचित मुखिया की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. घटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के इलाके की है जहां रामपुर फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की.

इस घटना में मुखिया नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिनको इलाज के लिए समर्थक अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार लगातार दूसरी बार रामपुर फरीदपुर पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए थे, ऐसे में चुनावी रंजिश को लेकर ही उनको गोली मारे जाने की चर्चा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और पांच गोलियां मारने के बाद आराम से चलते बने. मुखिया को अपराधियों ने इतनी गोलियां मारीं कि वो वहीं बेसुध होकर गिर पड़े, जिसके बाद उनको नाजुक हालत में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. हत्या की घटना से नाराज लोगों ने फरीदपुर बाजार में सड़क पर उतर कर जाम कर दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में लगी है.