मुजफ्फरपुर. कोहरा का असर ट्रेनों पर साफ-साफ दिख रहा है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर आनेवाली एक दर्जन ट्रेनों पांच से दस घंटे लेट रहीं. यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. यात्री भूखे प्यासे लंबे समय तक ट्रेन में बैठे रहे. दिल्ली से दरभंगा जानेवाली स्पेशल ट्रेन करीब पांच घंटे लेट रही. यात्री खाना व पानी के लिए त्रस्त रहे. इसके अलावा डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे व बाघ एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही.
यात्रियों ने कहा कि ट्रेनों के लेट के बारे में ऐप में भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. खाने-पीने के साथ हर प्रकार की समस्या ट्रेनों में है. शिकायत के बाद भी समाधान जीरो मिलता है. पुरानी दिल्ली दरभंगा में यात्रा कर रहे चंद्रमोहन ने कहा कि हर छोटे स्टेशनों पर ट्रेन को घंटों रोका जा रहा. रात से सुबह तक कुहासा रहता है. परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोहरे को लेकर सतर्कता के साथ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. कुछ ट्रेनें लेट हुई हैं.
ये ट्रेनें रहीं लेट
- 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 5 घंटे
- 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 5 घंटे
- 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे
- 13020 बाघ एक्सप्रेस 5 घंटे
- 14674 अमृतसर जयनगर एक्स 5 घंटे
- 12570 स्पेशल एक्सप्रेस 3 घंटे
- 01675 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 8 घंटे