सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबापुल के पास मंगलवार की रात को बेखौफ बदमाशों ने पूर्व मंत्री सह जदयू नेत्री डॉ. रंजू गीता के निजी चालक को गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
चालक की पहचान बाजपट्टी थाना के विशनपुर गांव निवासी भरत सहनी के रूप में की गयी है। उसने बताया कि वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने गांव जा रहा था कि इसी दौरान बाबा पुल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने रोका। नहीं रुकने पर बदमाशों ने पीछे से फायरिंग कर दी जिससे भरत सहनी जख्मी हो गया।
हालांकि उसने जख्मी हालत में भी बाइक नहीं रोकी। सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद पूर्व मंत्री को सूचना दी जिसके बाद पूर्व मंत्री के पति दिलीप कुमार यादव ने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। गाड़ी से लेकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
उधर, सूचना के बाद बाजपट्टी थानेदार अमृता सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला लूटपाट का लगता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जख्मी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बयान व छानबीन के बाद
Team.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.