सीतामढ़ी डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खड़का निवासी सह व्यवसायी नंदकिशोर यादव के पुत्र मुन्ना यादव की हत्या करने पहुंचे शातिर अपराधियों केगिरफ्तार किया है.
सभी सरोज राय गिरोह के शूटर हैं. उनके पास से पिस्टल व कारतूस जब्त की गयी है. पुलिस ने सबसे सोमवार को सुबहभीसा रेलवे गुमटी के पास लूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
उनमें डुमरा थाने के हरिछपरा गांव निवासी सुंदेश्वर ठाकुर केपुत्र अंकित कुमार, बेलसंड थाने के पताही के रामप्रवेश राय के पुत्र दीपू कुमार व महिंदवारा थाने के बतरौली ि निवासी जटाशंकर राय के पुत्र देवेश