बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के बीओपी हरपुरकला के बीपी नंबर 340 के पास एसएसबी 20वीं बटालियन ने गश्त के दौरान शुक्रवार की रात भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी में लदा 425 किलो गांजा जब्त किया है।

जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.50 करोड़ से अधिक कीमत आंकी जा रही है। उक्त कार्रवाई का नेतृत्व SSB कैंप कमांडर संदीप कुमार ने किया। इस दौरान जवानों ने वाहन चला रहे तस्कर को भी दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना के सोनबरसा वार्ड संख्या 5 निवासी हरिश्चंद्र राय के बेटे अविनाश पटेल के रूप में की गई है।

एसएसबी 20वीं बटालियन के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडे ने बताया कि गिरफ्तार चालक सह तस्कर से पूछताछ के अनुसार पता चला कि उक्त माल को नेपाल के सर्लाही जिला हथिओल निवासी संतोष कुमार ने रुन्नीसैदपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी रोहन कुमार को देने के लिए कहा था।

उन्होंने बताया कि इसको लेकर सर्लाही जिले के एसपी, सीतामढ़ी एसपी के साथ ही एपीएफ नेपाल से भी बात हुई है। मामले की छानबीन दोनों देश की पुलिस कर रही है। चूंकि, नेपाल से ही गांजा लादकर लाया जा रहा था। उक्त कार्रवाई में इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, शमीम अख्तर, बबन कुमार, मनोज कुमार शामिल थे।

जब्त 425 किलो गांजा, स्कॉर्पियो और गिरफ्तार तस्कर को शनिवार की सुबह स्थानीय मेजरगंज थाना को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

INPUT : AMAR UJALA