आज का दौर महंगाई का दौर है और अब अगर इस समय इतनी महंगाई है तो आने वाले समय में ये और बढ़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि हर व्यक्ति बचत करे ताकि आने वाली आर्थिक परेशानियों और जरूरतों को पूरा किया जा सके। वैसे बचत करने के कई तरीके हैं। लेकिन इन तरीकों में पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं अच्छा विकल्प हो सकती हैं। यह सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देती हैं। इनमें 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दर मिलती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF):

पब्लिक प्रोविडेंट फंड निवेश करने का बेहतरीन विकल्प है। इसमें निवेश पर 7.1% ब्याज दर दी जाती है। इसमें आप साल कम से कम 500 रूपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। आपको 120 महीने में डबल पैसे मिलेंगे। इसके आलावा इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है।