police

आपातकालीन सेवा के लिए शुरू होनेवाले डायल 112 में जिम्मेदारी संभालने को महिला सिपाहियों का चयन कर लिया गया है। तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा साक्षात्कार के बाद चयनित 86 महिला सिपाही विभिन्न जिला बलों की हैं। इन्हें डायल 112 के कमांड सेंटर में कॉल रिस्पांस एसोसिएट की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस महत्वपूर्ण जवाबदेही को संभालने से पहले इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा किया गया चयन: इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम में कॉल रिस्पांस एसोसिएट की जिम्मेदारी बिहार पुलिस की तेज-तर्रार महिला सिपाहियों को दी जानी है। पिछले दिनों इसके लिए आवेदन मांगा गया था। इच्छुक महिला सिपाहियों का चयन पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बनी तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की गई है। विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस के आईजी एमआर नायक की अध्यक्षता में बनी स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले दिनों इसके लिए साक्षात्कार आयोजित किया था।

30-30 की बैच में होगी ट्रेनिंग

चयनित महिला सिपाहियों को ईआरएसएस मॉड्यूल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी महीने 20 तारीख से प्रशिक्षण शुरू होगा। यह तीन दिनों का होगा और पहले दो बैच में 30-30 महिला सिपाही शामिल होंगी। आखिरी बैच में 26 महिला सिपाहियों को बुलाया गया है

पुडुचेरी के आयुक्त ने ओसीआर तकनीक की भी तारीफ की जिसमे वीडियो और रिजल्ट दोनों को दिखाया जा रहा है. इसे कभी भी देखा जा सकता है और गलत आंकड़ों की सम्भावना भी कम हो जाती है।पुडुचेरी के आनेवाले चुनाव में हम इस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे.