सीतामढ़ी में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के रीगा प्रखंड क्षेत्र में करीब आधे दर्जन फर्जी नर्सिंग होम व अस्पतालों को सील किया गया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा रहा।

जिले के रीगा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ उदय भानु सिंह, डॉ. बालकृष्ण कुमार व अंचलाधिकारी राज किशोर साह के नेतृत्व में मिल बाजार के आसपास चल रहे करीब एक दर्जन अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई।

छापेमारी में मां जानकी पॉलीक्लिनिक पर पहुंचते ही वहां से डॉक्टर फरार हो गए। आदित्य मेमोरियल हॉस्पिटल, महावीर पॉलीक्लिनिक, मां गंगे हॉस्पिटल समेत अन्य फर्जी अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है। इन सब के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेज दिया गया है।

वही, सुरसंड प्रखंड क्षेत्र में डीएम और सिविल सर्जन के आदेश पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से चल रहे दो नर्सिंग होम को सील किया गया। आस्था हॉस्पिटल के संचालक को 10 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन करवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा कराने को कहा गया है।

Team.