सिंगापुर से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल लालू प्रसाद यादव को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. पांच दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव के किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था.आरजेडी सुप्रीमो के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है.

हालांकि लालू यादव को अभी भी नियमित रूप से डॉक्टरों के संपर्क में रहना है. मिली जानकारी के अनुसार उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधर रहा है. डाक्टरों की निगरानी में वे थोड़ी बहुत चहलकदमी भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने अपने बेटे व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से शुक्रवार को बातचीत भी की.

राजनीति का हाल-चाल पूछा. अपने बारे में कहा कि पहले की तुलना में अच्छा महसूस कर रहे हैं. ऑरेशन से जुड़ी कोई परेशानी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सिंगापुर में ही उनकी देखभाल कर रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजद अध्यक्ष को इस समय माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के निकट के ही एक आवास में रखा गया है.

क्योंकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके. लालू यादव को किडनी देने वाली बेटी डॉ रोहिणी आचार्य को ऑपरेशन के पांच दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. लालू यादव को किडनी देने वाली उनकी बेटी डॉ रोहिणी आचार्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

रोहिणी थोड़ी सावधानी के साथ सामान्य दिनचर्या में लौट आई हैं. वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव को पूरी तरह स्वस्थ्य होने में अभी कम से कम महीने भर का समय लगेगा. उसके बाद भी महीने भर तक वे सिंगापुर में ही रहना पसंद करेंगे. माना जा रहा है कि फरवरी 2023 के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में उनके भारत लौटने की संभावना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद यादव नए साल का जश्न सिंगापुर में ही अपने परिवार के लोगों के बीच मनाएंगे.बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव का इसी महीने 5 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था. लालू यादव को उनकी बेटी रोहणी आचार्य ने अपना किडनी डोनेट किया था.

वह सिंगापुर में ही रहती है. बताते चलें कि लालू यादव लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित हैं. वह लंबे समय से डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां झेल रहे हैं. 75 वर्षीय लालू यादव को सिंगापुर के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. जिसके बाद उनका किडनी प्रत्यारोपण हुआ है. लालू यादव फ़िलहाल चारा घोटाला मामले में ज़मानत पर रिहा हैं.

INPUT : LIVE CITIES