बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू की एसआईटी टीम द्वारा पूछताछ के बाद आईएएस अफसर रंजीत कुमार सिंह ने अपने फेसबुक प्रोफाइल और पेज को डिलीट या डिएक्टिवेट कर दिया है जिससे यह दिख नहीं रहा है। इससे बीपीएससी पेपरलीक मामले की जांच से जुड़े अफसर भी हैरत में हैं। बता दें कि एसआईटी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

उनके फेसबुक प्रोफाइल के जरिए कई तरह की जानकारी इकट्ठा करने में एसआईटी लगी हुई थी। फेसबुक पर मोटिवेशनल स्पीच से लेकर अन्य गतिविधियां वे डालते थे। बीपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग संस्थान से उनका गहरा जुड़ाव माना जाता है।

फेसबुक प्रोफाइल के साथ ही पेज को डिलीट या डिएक्टिवेट कर देने के बाद चारों तरफ से सवाल उठने लगे हैं। इस पर कोचिंग संस्थान से जुड़ी कई जानकारियां भी थीं। इसी आईएएस अफसर ने बीपीएससी को वायरल प्रश्न पत्र भेजकर लीक होने की आशंका जाहिर की थी उसके बाद इनको बुलाकर एसआईटी ने पूछताछ भी की थी। इनके निकट के सहयोगी से भी एसआईटी ने काफी पूछताछ की है।

जानकारी है कि एसआईटी को जिन लोगों के बारे में पहले से आशंका थी कि वे अपना फेसबुक पेज या अन्य सोशल मीडिया पेज डिलीट या डिएक्टिवेट कर सकते हैं उनके बारे में फेसबुक को अलर्ट कर दिया था। आईएएस मिशन-50 फेसबुक पेज किसने बनाया है उसकी तहकीकात भी की जा रही है।

यह तहकीकात भी की जा रही है कि किस जगह से पेज बना है। जानकारी है कि इस कोचिंग संस्थान से जुड़ी पाठ्य सामग्री या मॉडल प्रश्न पत्रों की जांच भी एसआईटी करेगी और देखेगी की डाली गई जानकारियों और दावों में कितनी सच्चाई है।

Input : ABP News.