सोशल मीडिया पर यूं तो तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने मजे़दार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाओगे.

वायरल हो रहे है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपनी मम्मी से कह रहा है की “यार मम्मी बचपन में मैंने गिल्ली डंडा खेल कर अपनी जिंदगी बरबाद कर दी अगर क्रिकेट पर ध्यान दिया होता तो आज अनुष्का शर्मा मेरी होती.”

https://www.instagram.com/reel/C5FkG4MtzIQ/?igsh=ZmpueWJscWl0bzRo

वायरल हो रहे है इस वीडियो को saloni_agrawal17 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है की इसका मैसेज अनुष्का और विराट कोहली तक पहंचा दो. इस वीडियो पर 4M से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लाइक्स की बात करें तो उसकी संख्या 135K है.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की काफी सारी टिप्पणियां भी आई हैं. एक यूजर ने लिखा “कोई बात नहीं अनुष्का की बेटी है”. दूसरे यूजर ने लिखा कि “बेटा पहले जिंदगी शुरू तो होने दो, जाकर पढ़ाई कर”. एक और यूजर ने लिखा कि तेरा कौन सा बचपन, पिछले जन्म में खेलता था क्या”.