सोशल मीडिया पर यूं तो तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने मजे़दार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं. यूं तो एक्सीडेंट किसी का भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन इस वक्त एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसे बिना रह ही नहीं पाएंगे.

लोग इस पर कमेंट भी दिलचस्प कर रहे हैं. सड़क पर स्पीड को कंट्रोल करने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक करती ही रहती है. हालांकि कुछ एक्सीडेंट्स देखकर कुछ समझ ही नहीं आता है. स्कूटी चलाने वाली लड़कियों की खतरनाक ड्राइविंग के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और ट्रोल्स इन्हें पापा की परी कहकर बुलाते हैं. ऐसी ही एक पापा की परी का वीडियो लोगों को शॉक कर रहा है.

सीधा गेट में भिड़ा दी स्कूटी
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आप देख सकते हैं कि एक लड़की बाइक लेकर जा रही है. उसकी बाइक का एक टायर ऊपर की ओर उठा हुआ है और वो तेज़ी से आगे जा रही है. इसके बाद वो सीधी जाकर आगे मौजूद एक दुकान में भिड़ जाती है. वहां मौजूद लोग हैरानी से उसे देखते रह जाते हैं और लड़की बाइक लेकर गिर जाती है.

INPUT : NEWS 18