सर्दियों के मौसम के बाद अब गर्मी का मौसम आ चुका है, और इस बार तो गर्मी जोरो पर है। मार्च की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना तेजी से शुरू कर दिया। जहां पिछले साल बीच-बीच में बारिश होने के कारण गर्मी का एहसास काफी देर से हुआ, तो वहीं इस साल बारिश न होने के कारण पारा 30 डिग्री के भी ऊपर जा पहुंचा है। ऐसे में इस जलती-चुभती गर्मी से बचने के लिए लोग पंखे, कूलर और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इस मौसम में लोगों के लिए दिक्कत सिर्फ तेज गर्मी ही नहीं है, बल्कि एक समस्या मच्छर भी हैं। दरअसल, जैसे ही गर्मी आती है, वैसे ही मच्छर लोगों को परेशान करने लगते हैं। ऐसे में लोग मच्छरदानी समेत कई अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हम आपको कुछ शानदार मॉस्किटो किलर मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं। ये सस्ती होने के साथ ही काफी असरदार भी है। तो चलिए जानते हैं इन मशीनों के बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इनके बारे में जान सकते हैं…

मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए आप अल्ट्रा लाइटवेट और पोर्टेबल मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें लगा एंटी स्केप पावरफुल फैन और यूवी लाइट मच्छरों को अपनी ओर खींचती है, जिसके बाद मच्छरों को ये मार देती है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं और ये आपको ऑनलाइन लगभग 600 रुपये तक आसानी से मिल सकती है।

मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने के लिए आप अल्ट्रा लाइटवेट और पोर्टेबल मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें लगा एंटी स्केप पावरफुल फैन और यूवी लाइट मच्छरों को अपनी ओर खींचती है, जिसके बाद मच्छरों को ये मार देती है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं और ये आपको ऑनलाइन लगभग 600 रुपये तक आसानी से मिल सकती है।

स मॉस्किटो किलर लैंप में हाई पावर की पर्पल एलईडी लगी होती है, जो मच्छरों को अपनी और खींचकर उन्हें मार देती है। वहीं, ये आपकी यूएसबी केबल से ही चार्ज हो जाती है और इसकी बैटरी लगभग 8 घंटे तक चलती है। इसकी कीमत लगभग 1 हजार रुपये के आसपास है, जिसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।