nadi

नाव पर मोटर लगाकर सक्शन मशीन से बालू का खनन

स्थिति ऐसी है कि जेपी सेतु के नीचे गंगा नदी में नाव पर मोटर लगाकर सक्शन मशीन की तरह गंगा से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. मशीन से पानी के साथ बालू को खींचा जाता है, जिससे 30 मिनट में ही पूरी नाव बालू से भर जाती है. इससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि पूरे पारिस्थितिक तंत्र पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है.

अवैध बालू खनन का तरीका बदला

मोटर के उपयोग के बाद अवैध बालू खनन की पूरी गणित बदल गयी है. पहले एक नाव पर 10 से अधिक आदमी बाल्टी और देसी तकनीक से बालू की लोडिंग करते थे. एक नाव को भरने में कई घंटे लगते थे. लेकिन, अब नयी जुगाड़ से मैनपॉवर और समय दोनों की बचत हो रही है. जानकारों की मानें तो एक नाव पर करीब तीन ट्रैक्टर टॉली के बराबर बालू लोड किया जाता था. अब एक नाव नदी के बीच में मोटर के साथ खड़ी रहती है. इस नाव पर पांच से छह आदमी रहते है. यह मशीन आधा घंटे से 40 मिनट तक में एक नाव को बालू से लोड कर देती है.

लंबे समय से खेल, एसपी तक पर हो चुकी है कार्रवाई

अवैध खनन से पर्यावरण को कई तरह के नुकसान

नदी में जरूरत से ज्यादा बालू खनन पर्यावरण को खतरे में डाल देता है. खासकर गंगा में हो रहे अवैध बालू खनन से बालू का बहाव व उसके जमा होने का क्षेत्र बदल जाता है. गंगा के पटना से दूर होने की एक वजह यह भी है. इससे गंगा की धार बदल जाती है. अत्याधिक बालू खनन से गंगा की पानी साफ करने की क्षमता भी घटती है. प्रदूषण स्थायी हो जाता है. मगर और डॉल्फिन के रहवास पर असर पड़ा है.

बोले पटना डीएम

गंगा नदी में बालू के अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. किसी भी तरह से अगर अवैध खनन हो रहा है, तो इसे रोका जायेगा. मामले की जांच करवायी जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.